Mumbai, Hyderabad Rains: हैदराबाद के बाद मुंबई में बारिश (Mumbai Rains) ने तबाही मचाई है। महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे समेत कई इलाकों में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई और पूरा शहर पानी से भर गया। हैदराबाद की तरह ही मुंबई और पुणे में जल प्रलय सा नजारा देखने को मिल रहा है।
#MumbaiRain #TelenganaRain #MumbaiRedAlert